धरती माँ
ज़मी से आसमा पूछता है एक सवाल,
क्यों रखती हो इंसानों को अपने ऊपर,
जबकि वो मचाते हैं बवाल,
तुमने तो बच्चों की तरह सभी को अपने ऊपर बसाया था,
मगर उन्होंने तुम्हारे अस्तितव पर ही खड़े कर दिये सवाल,
ज़मी का जवाब सुन उस दिन आसमा बड़ा रोया था,
उसने सभी को अपने आँसुओ से भिगोया था,
ज़मी कहती हैं माना मेरे बच्चों ने मेरे हिस्से कर दिये अनेक,
मगर मैं तो माँ हूँ मेरे लिए मेरे बच्चे है एक।
मातृ दिवस की बधाई।
लेखक- रितेश गोयल 'बेसुध'
Post a Comment