हाँ जी आप कितना कमाते हैं।-howmuchyouearn
फ़िर भी दूजे की थाली में कुछ लोग नज़र गड़ाते है,
अपने इस कृत्य में मर्यादा की हर सीमा लाँघ जाते है,
हालचाल के कंधे पर पूछताछ की बंदुक से बस यही निशाना लगाते है,
हाँ जी आप कितना कमाते हैं,
अजी तुमको क्या लेना-देना कि हम कितना कमाते हैं,
अगर हमारी कमाई तुम से ज्यादा हुई तो तुम्हारी तो ऐसे ही जल जायेगी,
और अगर कम हुई तो तुम्हारे मन में हमारे प्रति इज़्ज़त घट जायेगी,
खुद हर महँगा शौक पुगा रहे हो,
और हमारे रोटी खाने पर भी ऐतराज़ जता रहे हो,
शर्म करो जाओ अपना मुँह धो कर आओ,
अपने इन कुविचारो को मिट्टी में दफनाओ,
और इस बार गंगा जी जाओ तो अपने तन के साथ मन भी धोकर आओ,
उस ऊपर वाले से डरो उसकी कॉल आएगी,
देर से ही सही तुम्हारी भी घण्टी बज जाएगी,
वहाँ पैर इंसाफ़ होगा,
तुम्हारी कमाई का भी हिसाब होगा,
पर सॉरी दोस्त वहाँ पर तुम्हारी ये नोटों की गड्डी काम नहीं आएगी,
पाप और पुण्य में ही कमाई बताई जाएगी,
और तुम्हारी इस कमाई के बारे में मैं अच्छी तरह जानता हूँ,
तुम्हें भली-भाँति पहचानता हूँ,
इसलिए तुम वहाँ पर ख़ामोश रह जाओगे,
और इस तरह तुम सीधा नरक में जाओगे,
वहाँ पर आप को कई अपने मिल जाएँगे,
जो आप पर भी ऐसे ही प्रश्न-चिह्न लगाएँगे,
हाँ जी आप निम्नलिखित में से कौन सी सजा पाएँगे।
लेखक- रितेश गोयल 'बेसुध'
Post a Comment