जी एस टी का भूत

अब जाकर के झड़ रही है उन सब की चड्डियाँ ,
जी एस टी ने उन सब की देखो तोड़ दी हड्डियां ,
डाउन पेमेंट पर मिल रही है शौरूम में गड्डीयां ,
जी एस टी का आया भूत देखो सब को डरा रहा है ,
बड़े-बड़े लोगों को पेंट में मुतवा रहा है ,
सभी पाना चाहते है निज़ात अपने पुराने माल से ,
इसलिए मिल रहा है सस्ता सारा सामान हर एक शॉपिंग मॉल से ,
पुराने नोटों की अब भी हो रही है हेरा-फेरी ,
एन आर आइ कर रहे है मोटी कमीशनखोरी ,
30 जून तक ही चलेगी अब ये सारी फ़िरोतिया ,
1 जुलाई से लागु है जी एस टी की कसौटियां ,
सचमुच में यह लागु है समझो ना इनको फब्तियां ,
पहले से तैयार रहो कही सिलनी पड़े ना चड्डियाँ।
जय हिन्द।
By - Ritesh Goel 'Besudh'
Post a Comment