चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस की यह ट्रॉफी लाई कई सौगाद ,
हिन्दी में हुई कमेंट्री विद कपिल ,सेहवाग ,
पाकिस्तान पर जीत ने भारत की शान बढ़ाई ,
उसके बाद श्रीलंका ने हमारी जम कर की सुताई ,
साउथ अफ्रीका को भारत ने बहुत बुरी तरह हराया ,
इस तरह से हमने सेमी फाइनल में जग़ह बनाया ,
बांग्लादेश का वहाँ पर हमने ऐसा भूत बनाया ,
शेर और कुत्ते का अंतर उसको समझाया ,
फ़िर फाइनल में हम पहुँच गए लेने पंगा पाकिस्तान से ,
सान्या के देवर भारी पड़ गए अनुष्का की ब्रिगेड विराट पे ,
फखर की पारी पर पाकिस्तान को हुआ बड़ा ही नाज़ ,
बुरी तरह से पीटा जडेजा बिल्कुल न आयी लाज़ ,
कुल मिलाकर आखिर में हो गया बंटाधार ,
यह थी भारत की बहुत ही शर्मनाक हार।
जय हिन्द।
By - Ritesh Goel 'Besudh'
हिन्दी में हुई कमेंट्री विद कपिल ,सेहवाग ,
पाकिस्तान पर जीत ने भारत की शान बढ़ाई ,
उसके बाद श्रीलंका ने हमारी जम कर की सुताई ,
साउथ अफ्रीका को भारत ने बहुत बुरी तरह हराया ,
इस तरह से हमने सेमी फाइनल में जग़ह बनाया ,
बांग्लादेश का वहाँ पर हमने ऐसा भूत बनाया ,
शेर और कुत्ते का अंतर उसको समझाया ,
फ़िर फाइनल में हम पहुँच गए लेने पंगा पाकिस्तान से ,
सान्या के देवर भारी पड़ गए अनुष्का की ब्रिगेड विराट पे ,
फखर की पारी पर पाकिस्तान को हुआ बड़ा ही नाज़ ,
बुरी तरह से पीटा जडेजा बिल्कुल न आयी लाज़ ,
कुल मिलाकर आखिर में हो गया बंटाधार ,
यह थी भारत की बहुत ही शर्मनाक हार।
जय हिन्द।
By - Ritesh Goel 'Besudh'
Post a Comment