पत्थरबाज़ी : सेना बनाम सरकार

फब्तियां देखो कश रहे हम अपने ही देश के वीर पे ,
कोई कह रहा है देखो ये कैसी सेना आयी है ,
चंद मामूली गुंडों से जिसने पत्थर की मार खाई है ,
उनकी बहनों को कहता कोई बुज़दिल तेरा भाई है ,
सेना में भर्ती होकर उन्होंने अपनी नाक कटाई है ,
लेकिन सच तो यह है दोस्तों , कमी उनकी तरफ से नहीं आई है ,
सरकारी आदेशों की खातिर उन्होंने जान की बाज़ी लगाई है ,
वोटों के बोझ से दबी हुई सरकार ने चुप्पी सादी है ,
इसलिए तो अब तक सेना पर हो रही पत्थरबाज़ी है ,
वरना क्या बिसात थी उन चंद मामूली कीड़ो की ,
पत्थरबाज़ी करे जो वो उन महावीरों पर।
जय हिन्द।
By- Ritesh Goel 'Besudh'
Post a Comment