शायरी- एक ख्याल

मेरा लिखा सब कुछ तुम पर ही हो, यह जरूरी तो नहीं,
माना कि तुम कभी जिंदगी मे थी मेरी, पर तुम्हारे बाद कोई आया ही नहीं, यह जरूरी तो नहीं,
यह सच है कि हमने तुमसे इश्क किया था,
और तुमने हमको धोखा भी दिया था,
पर अब हम जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं,
और हर पल तुम्हें याद करते ही रहे,
यह जरूरी तो नहीं,यह जरूरी तो नहीं. ... 

लेखक-रितेश गोयल 'बेसुध'

No comments