दिवाली

दिल से रिश्ते निभाएगा, रूठों को मनाएंगा ,
हिंदुस्तानी अब की बार दिल से दिवाली मनाएंगा ,
फ़ोर्मल्टी नहीं निभाएगा दिल से गले लगाएगा ,
भाईचारे का पाठ पूरी दुनिया को पढ़ाएगा ,
हिंदुस्तानी अब की बार दिल से दिवाली मनाएंगा ,
मिठाई की तरह अपना स्वभाव मीठा बनाएगा ,
दिवाली के दीपो सा अपना मन उज्जवल बनाएगा ,
बुराई का अंधकार कोसों दूर भगाएगा ,
अच्छाई की रोशनी से फिर उसका दिल जगमगायेगा ,
हिंदुस्तानी अब की बार दिल से दिवाली मनाएंगा ,
पटाखों में पैसा बिल्कुल नहीं बहाएगा ,
किसी गरीब के घर को खुशियों से सजायेगा ,
दिवाली का असली महत्व सब को वो समझाएगा ,
इस तरह वो सच्ची दिवाली मनाएगा ,
हिंदुस्तानी अब की बार दिल से दिवाली मनाएंगा।

जय हिन्द।

By - Ritesh Goel 'Besudh'

No comments