राष्ट्रपति चुनाव - एक हास्य व्यंग

प्रत्याशीयो का जहां लगा हुआ है मेला ,
लालू ने लगा रखा है वहां पर अपना ठेला ,
ताबड़तोड़ बातों को उसने वहां पर पेला ,
तभी एक जरुरी सुचना ने सबका ध्यान धकेला,
अपनी तरफ खिंचा प्रत्याशीयो का रैला ,
राष्ट्रपति सरकार उसी को बनाएगी ,
जिसकी छवि तनिक भी धूमिल नजर नहीं आएगी ,
यह सुन कर माया और लालू बेहोश हो गए थे ,
कई घोटाले क्योकि उनके पेश हो गए थे ,
मोदी सरकार ने अब अपना तुरप का पत्ता खोला ,
प्रत्याशित सूचि में शामिल कोबिंद का नाम बोला ,
पढ़ा-लिखा यह बंदा बिल्कुल इसके काबिल था ,
कोई भी दाग ना इसके चरित्र में शामिल था ,
आधे से ज्यादा लोगों ने उसके नाम पर हाँ बोला ,
बाकि बचे कुछ लोगो ने खाया भांग का गोला ,
मोदी जी का फ़ैसला फिर से सराहा जाएगा ,
कोबिंद जी को जब राष्ट्रपति बनाया जाएगा।
जय हिन्द।
By - Ritesh Goel 'Besudh'
राष्ट्रपति सरकार उसी को बनाएगी ,
जिसकी छवि तनिक भी धूमिल नजर नहीं आएगी ,
यह सुन कर माया और लालू बेहोश हो गए थे ,
कई घोटाले क्योकि उनके पेश हो गए थे ,
मोदी सरकार ने अब अपना तुरप का पत्ता खोला ,
प्रत्याशित सूचि में शामिल कोबिंद का नाम बोला ,
पढ़ा-लिखा यह बंदा बिल्कुल इसके काबिल था ,
कोई भी दाग ना इसके चरित्र में शामिल था ,
आधे से ज्यादा लोगों ने उसके नाम पर हाँ बोला ,
बाकि बचे कुछ लोगो ने खाया भांग का गोला ,
मोदी जी का फ़ैसला फिर से सराहा जाएगा ,
कोबिंद जी को जब राष्ट्रपति बनाया जाएगा।
जय हिन्द।
By - Ritesh Goel 'Besudh'
Post a Comment