पहला प्यार
अपने दिल के एक पन्ने पर नाम मेरा लिखे रहने देना, जुबान से चाहे कुछ मत कहना,पर यादों की ठुँठ दिल में लगे रहने देना,
जिक्र करे कोई मेरा तो,बेशक मुझ को गाली देना, लेकिन दिल के एक कोने में,मुझको दीपक सा रहने देना,
पहला प्यार हूंँ मैं तुम्हारा,बेशक तुम मेरी ना होना,
मगर अपने ख्वाबों में अक्सर मुझको आते-जाते रहने देना।
लेखक-रितेश गोयल 'बेसुध'
Post a Comment