बाबा बलात्कारी - एक हास्य कविता
हरियाणा में लागु है आज धारा एक चार चार ,
इंटरनेट की सेवा भी हो गई है तार -तार ,
एक बाबा के कारण आज ये आफ़त फूटी ,
उसके किये कांडो की आज बनेगी लेखा सूची ,
बाबा जी ने अपने चेले सारे आज बुलाये है ,
आठ सौ गाड़ी का कारवां साथ में लेकर आये है ,
कोर्ट के बाहर ही चेलों ने अपने पंडाल सजाये है ,
लाखों बन्दों के कन्धे चढ़कर बाबा कोर्ट आये है ,
कोर्ट की सीढ़ी चढ़ने से पहले बाबा मंद मुस्काया है ,
बलात्कार और रिश्वतखोरी से अपना मस्तक सजवाया है,
चेलों ने तो उनका अब भी मान बढ़ाया है ,
सत्तर हज़ार का सोफा कोर्ट में लगवाया है ,
चेलों का कोई भी प्रपंच काम में नहीं आया है ,
कोर्ट ने भी बाबा को बलात्कारी बताया है ,
अहंकारी बाबा ने अब भी ख़ुद को भगवान बताया है ,
बग़ल में छुरा मुँह पे राम की कहावत को सिद्ध कर दिखाया है ,
अब तो उन को सज़ा मिलेंगी कहती है पब्लिक सारी ,
एक और बाबा की थू -थू हो गई सारी।
जय हिन्द।
By - Ritesh Goel 'Besudh'
इंटरनेट की सेवा भी हो गई है तार -तार ,
एक बाबा के कारण आज ये आफ़त फूटी ,
उसके किये कांडो की आज बनेगी लेखा सूची ,
बाबा जी ने अपने चेले सारे आज बुलाये है ,
आठ सौ गाड़ी का कारवां साथ में लेकर आये है ,
कोर्ट के बाहर ही चेलों ने अपने पंडाल सजाये है ,
लाखों बन्दों के कन्धे चढ़कर बाबा कोर्ट आये है ,
कोर्ट की सीढ़ी चढ़ने से पहले बाबा मंद मुस्काया है ,
बलात्कार और रिश्वतखोरी से अपना मस्तक सजवाया है,
चेलों ने तो उनका अब भी मान बढ़ाया है ,
सत्तर हज़ार का सोफा कोर्ट में लगवाया है ,
चेलों का कोई भी प्रपंच काम में नहीं आया है ,
कोर्ट ने भी बाबा को बलात्कारी बताया है ,
अहंकारी बाबा ने अब भी ख़ुद को भगवान बताया है ,
बग़ल में छुरा मुँह पे राम की कहावत को सिद्ध कर दिखाया है ,
अब तो उन को सज़ा मिलेंगी कहती है पब्लिक सारी ,
एक और बाबा की थू -थू हो गई सारी।
जय हिन्द।
By - Ritesh Goel 'Besudh'
Post a Comment