राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है

राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है
अच्छी-अच्छी बातों का करता हर कोई बख़ान है
हर कोई समझता यहाँ खुद को शारुख खान है
सनी लिओनी का हर कोई बड़ा फैन है
मुँह से निकलता फिर भी जय श्री राम है
राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है
लोकपाल बिल का जारी हुआ फ़रमान
लोकतंत्र में बनना चाहे भारत एक मिसाल
लेकिन कैसे पूरी हो भारत की यह आस
लोकसभा में बैठे है सारे अंगूठे छाप
राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है
महंगाई ने बरसाये आग के ऐसे गोले
घर का राशन जुटाने में हर किसी की हिम्मत ढोले
सरकारी राशन के किसी ने कभी द्वार ना खोले
भूखे मरते लोगों के मुँह से निकले बम-बम भोले
राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है
सरकारी लोगों का यहाँ देखो बड़ा नाम है
काम को देर से करने में उनकी बढ़ती शान है
सरकारी संस्थानों का अब प्राइवेट होना आम है
भारत एक बार फिर से हो जायेगा गुलाम है
राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है
नेता करे है वतन से ऐसी हरामखोरी
व्यापारियों से मिल कर करते है कमिशनखोरी
उन सब के लिए भारत एक केक है
बाँट कर कर देंगे इसके हिस्से अनेक है
राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है
अमीरी कुचल रही है गरीबी को अपने पाँव के निचे
न्यायलयों की गरिमा पर से भी अब तो उठ गया विश्वाश है
सरे आम बिक रहा तराजु में देखो इंसाफ है
राजनीति भगवान है भारत बड़ा महान है

By - Ritesh Goel 'Besudh'


No comments