महिला शोषण

कदम-कदम पर उन पर अत्याचार हो रहा है,
वैसे तो अपने देश में कहते नारी और पुरुष समान है,
पर हमें तो लगती ये दोगली नीति श्रीमान है,
राहों में उनका चलना भी दुष्वार हो रहा है,
कामकाजी महिलाओं का अपमान हो रहा है,
क्यों नहीं है उनको खुल कर जीने का अधिकार,
क्यों सहती है हरदम वो अपशब्दों का वार,
कितनी ही दामिनियों को रोज़ाना कुचला जाता है,
कितनी ही महिलाओं को रोज़ाना जलाया जाता है,
वैसे तो अपने देश में नारी को पूजा जाता है,
देवी कहकर देखो उसे पुकारा जाता है,
ऐसे हिन्द देश में भी उन्हें नहीं मिल रहा सम्मान,
कदम-कदम पर हो रहा बस उनका शोषण श्रीमान,
इस अन्याय और अत्याचार को बस अब बंद करो,
नारी मुक्ति के अभियान को प्रशस्त करो,
अब कोई भी महिला नहीं सताई जायेगी,
दहेज़ के कारण कोई भी लड़की नहीं जलाई जायेगी,
बलात्कार करने पर अब कोई भी सजा नहीं सुनाई जायेगी,
जनमत में ही सीधा उसको फाँसी लगाई जाएगी।
जय हिंद।
By-Ritesh Goel 'Besudh'
Post a Comment