बिग बॉस

बिग बॉस
इन दिनों घर का बॉस बिग बॉस देखता है, 
शुक्रवार को सलमान का जोश देखता है, 
शनिवार को एलिमिनेशन राउंड आता है, 
हर बचने वाले कॉंटेस्टिन को खुद पर प्राउड आता है, 
घर की बॉस का फेवरइट यदि गलती से आउट हो जाता है, 
तो खाना माँगने पर उसे सिर्फ साऊट आता है, 
रविवार को शेखर सब को रोस्ट करता है, 
सोमवार से नया कैप्टन घर को होस्ट करता है, 
यहाँ पर आया हर खिलाड़ी बवाल है, 
खाने के वक़्त किचन में मचाता धमाल है, 
और सब ठीक है शालीन क्यों पूछता रहता बस एक ही सवाल है, 
मेरा चिकन कहाँ है, मेरा चिकन कहाँ है, 
छोटे भाईजान अब्दु एक दम कमाल है, 
साजिद का अंदाज़ बेमिसाल हैं, 
प्रियंका और अर्चना घर की विक्रम बेताल है, 
सुम्बुल और अंकित की धीमी चाल हैं, 
जनता का सिर्फ एक ही सवाल है, 
क्या गौतम सौन्दर्या से सच में करता प्यार हैं, 
खैर जाने दो यहीं तो बिग बॉस का धमाल हैं, 
यहाँ हर कोई एक दूजे की वाट लगाता हैं, 
शुक्रवार को सलमान फिर से सब को झाड़ लगाता हैं, 
रविवार बीवी को बोला पाव-भाजी बनाना मन कर आया है, 
उसने बोला वूट पर पहले सुम्बुल का बटन दबाना, 
उसका फिर से नॉमिनेशन आया है, 
अब तो इंस्टा व्हाट्सप्प और फेसबुक पर भी आने लगी अपील, 
वोट फॉर सुम्बुल अधरवाईस योर वाइफ बीट यू विथ हिल, 
१५ हफ़्तों तक बिग बॉस सबकी बैंड बजाएगा, 
आख़िर में कोई एक ही घोड़ी चढ़ पायेगा, 
अंत में कोई इकलौता ही सीजन जीतेगा, 
उसको ही भविष्य का विज़न दिखेगा, 
बेचारा पति रोज़ यू ही रोस्ट होगा, 
बीवी के द्वारा बिग बॉस की तरह होस्ट होगा। 
लेखक- रितेश गोयल 'बेसुध' 

No comments