नगमा प्यार का

जलाकर ख़ुद के अरमानों को तुझे हम हर ख़ुशी देंगे ,
ओढ़ कर ग़म की चादर को  तेरी हर ख़्वाहिश पूरी कर देंगे ,
पीकर आँसुओ के घूंट तेरा जीवन शरबती कर देंगे ,
तू कह कर देख तो जाना तेरे लिए हम कुछ भी कर देंगे ,
सिसकतीं आहो को भी हम मुस्कराहट में बदल देंगे।

By - Ritesh Goel 'Besudh'

No comments